Saridon tablet uses in hindi

Sudhir Paswan
0

नमस्कार! Saridon tablet uses in hindi इस लेख में हम बहुत ही नॉर्मल उपयोग होने वाली Tablet Saridon के बारे बात करेंगे, जिसे हम लोगो ने जाने अनजाने में कई बार इस्तेमाल करेंगे 

Saridon kya hai

Saridon एक बहुत ही नॉर्मल दर्दनाशक दवा है, जो अधिकतर सर के दर्द में उपयोग की जाती है लेकिन यह सरदर्द के अलावा भी कई दर्दों में काम आती हैं जो आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगी ।
Saridon tablet uses in hindi


Saridon tablet combination

Saridon tablet में Paracetamol 250mg, Propyphenazone 150mg,  Caffeine 50mg होते हैं, और ये तीनो मिलकर अनेक दर्द में राहत देते है

Saridon use

Saridon tablet अक्सर हम सबसे ज्यादा सर के दर्द में उपयोग करते है, अब चाहे सरदर्द किसी भी भाग में हो, आधे भाग में या पूरे भाग में, लेकिन इसका उपयोग सरदर्द के अलावा भी कई दर्दो में उपयोग किया जाता है जैसे
दात के दर्द में, 
कान के दर्द,
पीरियड का दर्द,
कमर दर्द ,

Saridon tablet किसे उपयोग नहीं करना चाहिए

• इस टैबलेट को 12 साल से कम उम्र के बच्चे को नही देना चाहिए, क्योंकि इसमें कैफिन होता है, 

• जो महिलाएं प्रेग्नेंसी में है, या बच्चे को स्तनपान करवा रही है, उन महिलाओं को saridon टैबलेट उपयोग नही करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे पर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, इसलिए Tablet का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें ।

• Saridon tablet को कभी भी शराब पीने से पहले और शराब पीने के बाद उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे आपके लीवर और किडनी पर दुष्प्रभाव पड सकता है।

• अगर आप को किडनी और लीवर में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत हैं तब भी आप को Saridon tablet का उपयोग नहीं करना चाहिए, या डॉक्टर से सलाह लेकर उपयोग कर सकते है, 

Saridon tablet ka डोज 

इस टैबलेट का उपयोग आमतौर पर वयस्क लोगों को करना चाहिए , जो एक tablet भोजन करने के बाद, और दूसरी Tablet 4 से 6 घंटे बाद ले सकते है, इस टैबलेट को दिन में हम सुबह शाम उपयोग कर सकते है, लेकिन अगर ज्यादा जरूरत हो तो डॉक्टर इसे तीन टाईम भी देते है

ये भी पढ़े Disprin tablet ka use

Saridon Tablet का Side effects

• अगर आप इसे लंबे समय तक उपयोग में लाते है, तो आप को एलर्जी देखने को मिल सकता है

• चहरे पर दाग धब्बा या पिंपल जैसी समस्या देखने को मिल सकती है,

• गले में अजीब सा लगना या खुजली होना 

• श्वास लेने में समस्या हो सकता है

• शरीर पर खुजलाहट ( खुजली ) का होना

इन सभी के अलावा भी आप को किसी भी प्रकार का मानसिक या शारीरिक समस्या का अनुभव होता है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें, लेकिन कोई भी अपने side effects तभी दिखाती है जब आप उसे ओसरडोज या गलत तरीके से लेते है

नोट  इसका डोज नही बढ़ाना चाहिए क्योंकि इसमें caffine होने की वजह से इसकी आदत पड़ सकती है




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)