multani mitti face pack in hindi मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग काफी प्राचीन समय से किया जा रहा है, यह एक प्रकार से प्राकृतिक मिट्टी होती है जो आयुर्वेद में स्वास्थ संबंधी समस्या के लिए प्रयोग में लाया जाता है ये शरीर के तव्चा के लिए लाभकारी होता है क्योंकि ये मुंहासे रूखापन और भी तव्चा संबंधी समस्या को दूर करने में सक्षम है
मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे multani mitti face pack in hindi
ठंडा स्किन
मुल्तानी मिट्टी को गर्मियों में लगाना सही होता है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी का तहसील ठंडा होता है जो स्किन को हाइड्रेट होने बचाता है और स्किन को राहत देता है
ऑयली स्किन multani mitti face pack in hindi
अगर आप की स्किन ऑयली है तो आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाए इससे आपको ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाएगा
स्किन की सफाई
मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार से नेचुरल स्किन cleaner होता है, जो डस्ट पार्टिकल को स्किन से हटाने में मदद करती है इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट बाद साफ पानी से धो दे ।
चमकदार स्किन
मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन में निखार आता है जिससे आप स्वास्थ और ताजा महसूस करते हो
दाग धब्बे, कील मुहांसे को कम करता है
मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल और नींबू के साथ पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाए, और जब मुल्तानी मिट्टी सुख जाए तो साफ पानी से धो ले, ऐसा करने से चहरे के दाग धब्बे कम होने लगते हैं, लेकिन आप को इसका नियमित उपयोग नही करना है सफ्ताह में सिर्फ एक बार
मुल्तानी मिट्टी किसे नहीं लगाना चाहिए multani mitti face pack in hindi
संवेदनशील स्किन
अगर आप की स्किन काफी ज्यादा स्वदेनशील है तो आप को इसका इस्तेमाल कम करना चाहिए, नही तो करना ही नहीं चाहिए क्योंकि इससे आपके स्किन पर जलन सा महसूस हो सकता है
ड्राई स्किन
अगर आप की स्किन ड्राई है तो आपको मुल्तानी मिट्टी स्किन पर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो सकता है, जिससे चहरे का निखार खत्म हो जाता है और स्किन बेजान सा नजर आता है
सर्दी जुखाम या खांसी
अगर आप को सर्दी जुखाम या फिर खासी आ रही है तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल मत करो, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी का तहसील ठंडा होता है जिससे तबियत और भी खराब हो सकता है
झुरिया हो सकती है
मुल्तानी मिट्टी का अगर आप रोज इस्तेमाल करते है तो ये आप के चहरे पर झुरिया ला सकता है, और आप को पहले से झुरिया है तो मुल्तानी का इस्तेमाल मत करे, किसी भी चीज का अधिक इस्तेमाल करने से ही नुकसान देखने मिलता है
अस्थमा के मरीज
अगर आप अस्थमा के मरीज है तो भी आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि मिट्टी एक प्रकार से धूल ही होती है, जो आपके सास लेने की समस्या को और भी बढ़ा सकता है
मुल्तानी मिट्टी को एक सफ्ताह में कितने बार लगाना चाहिए
अगर आप की स्किन सामान्य है तो मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल एक सफ्ताह में एक बार कर सकते है, क्योंकि ज्यादा इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो सकती है, और अगर आप की स्किन ज्यादा स्वदेनशील है तो आप इसे इस्तेमाल न करे क्योंकि ऐसा करने से स्किन पर खुजली और दाने हो सकते है
इसे भी पढ़े
सावधानी multani mitti face pack in hindi
मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद आपको चहरे पर किसी भी तरह का नुकसान महसूस होता है तो मुल्तानी मिट्टी को न लगाए