Multani mitti aur gulab jal - गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी दोनो ही प्राकृतिक चीजे है, इसलिए इन दोनो का उपयोग काफी पुराने समय से खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता रहा है, क्योंकि ये दोनो ही हमारे स्किन के लिए फायदेमंद है, और अगर आप गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर अपने स्किन पर इस्तेमाल करते हो तो, स्किन से जुड़ी काफी समस्या दूर हो जाएंगी, और सबसे खास बात यह इसे किसी भी प्रकार के स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते है, अब चाहे वह हाइड्रेट, ऑयली, या नॉर्मल स्किन वाले हो, अब जानते है - इसका इस्तेमाल कैसे करना है, और क्या क्या इसके फायदे हैं
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक -multani mitti aur gulab jal
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दो चमच्च मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच गुलाब जल लेकर अब दोनो को आपस में अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर ले, अब इस पेस्ट को पतली लेयर में चहरे पर लगाकर, इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे, सुख जाने के बाद साफ पानी से धो दे, इस फेस पैक का इस्तेमाल आप सफ्ताह में 2 बार कर सकते है
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लगाने के फ़ायदे -Multani mitti aur gulab jal
चहरे पर निखार
गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से चहरे पर निखार आने लगता है, क्योंकि इस पेस्ट में मौजूद गुण स्किन की रंगत को सुधारने का काम करती है
झुरिया को कम करता है
बढ़ती उम्र के साथ चहरे पर सबको होने लगती है, लेकिन गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से झुरिया में सुधार देखा जा सकता है
डेड सेल्स - Multani mitti aur gulab jal
चहरे पर डेड सेल्स होने पर चहरे की चमक चली जाती है और चहरा अपनी खूबसूरती को खो देता है, लेकिन अगर आप गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पेस्ट लगाते है तो डेड सेल्स में सुधार होने लगता है और चहरे की चमक आने लगती है
ऑयली स्किन - Multani mitti aur gulab jal
बहुत से लोगो की स्किन ऑयली होती है, यानी सुबह उठते ही ऐसा लगता है चहरे पर तेल लगा है, या पर पूरे दिन चहरे पर चिपचिपाहट सा महसूस होता है ऐसे में अगर आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पेस्ट लगाते है तो ऑयली स्किन से छुटकारा मिल जाता है इस नुख्से को सफ्ताह में आप दो बार इस्तेमाल कर सकते है
टैनिंग से छुटकारा -Multani mitti aur gulab jal
चहरे पर टैनिंग होने का सबसे बड़ा कारण सूरज की रोशनी को माना जाता है क्योंकि सूरज की यूवी करने किरणे हमारे चहरे को नुकसान पहुंचता है, इसलिए लोगो को गर्मी के महीनों में टैनिंग की समस्या देखने को ज्यादा मिलता है, अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहते है तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पेस्ट काफी फ़ायदेमंद है
इसे भी पढ़े। आखों में गुलाब जल लगाने के फ़ायदे