Gulab jal akhko ke liye - आंख में गुलाब जल लगाने के फ़ायदे

Sudhir Paswan
0


Gulab Jal Akhko ke liye - बहुत से लोग अपने चेहरे पर निखार और चमक लाने के लिए गुलाब जल को लगाते है ।वही कई लोगो इसे अपनी आखों की सफाई के लिए drop की तरह इस्तेमाल करते है। क्योंकि पॉल्यूशन के कारण और मोबाइल कंप्यूटर ज्यादा उपयोग करने से आखों की समस्या होना आम बात हो गई है,  लोग अपने अपने हिसाब से गुलाब जल का इस्तेमाल करते है, लेकिन इस लेख में हम आंखों के लिए गुलाबजल को किस स्थिति में उपयोग करना चाहिए जानेंगे 



गुलाब जल आखों के लिए -Gulab Jal Akhko ke liye

आखों की लाली कम करता है

अगर आपकी आखों के अंदर किसी कारण से लाल हो गया है, या दर्द हो रहा है तो गुलाब जल को ड्रॉप की तरह उपयोग कर सकते है, क्योंकि गुलाबजल में इन्फ्लेमेटरी होता है जो हमारी आंख की लाली को कम करने में और राहत देने में सहायक  है।

Dark Circle को कम करता है

Dark circle से लगभग आजकल सभी परेशान है, क्योंकि ये हमारे Beauty को कम कर देता है, इसलिए अगर आप गुलाब जल को रोज नियमित रूप से इस्तेमाल करते है तो आखों के नीचे के काले घेरे कम होने लगते है।

आखों की गंदकी को दूर करता है

आज के समय में आखों में धूल धकड़ ( Dust particles ) चले जाना बहुत ही आम बात है, क्योंकि पॉल्यूशन ही बहुत ज्यादा है, इसलिए जो गंदकी सादे पानी के धोने से नही निकल पाता हैं  वही डस्ट आखों में गुलाब जल के इस्तेमाल से निकल जाता है

आखों को ठंडक देने के लिए

गुलाबजल को eyewash के लिए भी उपयोग किया जाता है, अगर आप कोई ऐसा काम करते है जिससे आखों को थकावट महसूस होता है, या आंखे चुभती है, तो गुलाबजल से आखों को धोने में काफी राहत मिलता है और थकावट कम हो जाता है ।

आखों के चोट को ठीक करना 

अगर आप की आखों में सामान्य चोट लग जाती है तब भी आप गुलाब जल को आखों में लगा सकते हो, क्योंकि इसमें एंटीबैटिरियल गुण होते है जिससे ये चोट के इन्फेक्शन को रोकने में मदद करता है, लेकिन चोट अगर गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए

आखों की खुजली

कई बार आंखो में dust particles हो जाने के कारण भी आंखो में खुजली होनी शुरू हो जाती है, इसके लिए आप गुलाबजल लगा सकते हो, जिससे आंखो में राहत मिलेगा ।

आखों की सूजन

अगर आखों में किसी वजह से सूजन हो गई, तो आप गुलाब जल लगा सकते हो, इससे आप को राहत मिलेगा लेकिन किसी गंभीर चोट से सूजन आई है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करे

गुलाब जल कैसे लगाए -Gulab Jal Akhko ke liye

गुलाब जल लगने का तरीका बहुत ही सिंपल है, इसको आप आखों और चेहरे दोनो पर इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन हम सिर्फ आखों में इस्तेमाल करने के तरीका को जानेंगे।

• सबसे पहले आपने हाथो को अच्छे से धो ले, ताकि कोई गंदकी न रहे ।
• अब आप एक साफ cotton ले और उसे गुलाब जल में अच्छे से डुबो ले
• उसके बाद cotton को हल्का सा निचोड़ दे ताकि गुलाब जल नीचे न गिरे
• अब cotton को आखों के ऊपर 10 से 15 मिनट तक रख दे, उसके बाद cotton को हटा ले, और किसी     साफ towel से आखों को पोंछ लें 

गुलाब जल लगाने का सबसे अच्छा समय -Gulab Jal Akhko ke liye

गुलाब जल का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते है, लेकिन आखों में लगाने का सबसे सही समय रात का होता है, क्योंकि इससे हमारी आखों को पूरी रात राहत मिलती है,

याद रखे : Gulab Jal Akhko ke liye

हमारी आंखे बहुत ही स्वदेनशील होती है, इसलिए ज्यादा दिनों तक स्टोर किया हुआ गुलाब जल का इस्तेमाल न करे और आपने अगर घर पर गुलाब जल बनाया है, तो भी याद रहे वह ज्यादा दिन पुराना न हो, इसलिए खरीदने से पहले expiry date जरूर जांच ले

सावधानी - Gulab Jal Akhko ke liye

अगर आप को आखों से जुड़ी हुई कोई भी समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही गुलाबजल का उपयोग करे, आखों के मामले में कोई भी लापरवाही आपको महगी पड़ सकती है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)