Gelusil क्या है
Gelusil tablet uses in hindi, Gelusil Tablet एक सयोजक दवा है, अल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड ( Aluminium hydroxide ), मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड ( Magnesium Hydroxide), सिमेथिकोन ( Simethicone ) जैसे तत्वों से मिलकर बनाया गया है, ये दो रूप में देखने को मिल जाता है Syrup और Tablet में जो पेट में जलन, अपच, गैस, जैसी सामान्य पेट की समस्या को दूर करने वाली दवा है
Gelusil क्या काम करता है
Gelusil Tablet का हम मुख्य रूप प्रयोग पेट की समस्या में करते है । जैसे:
सीने में जलन
पेट में एसिड बनना या अपच होना
खटे डकार आना
पेट में सूजन होना
पेट में गैस बनना
भोजन का अपच
इसके अलावा भी इनका अलग अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है, इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह ले ।
Gelusil tablet किसे सेवन नहीं करना चाहिए ( सावधानियां )
किसी भी दवा या सिरप का सेवन करने से पहले आप को डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए
किड़नी समस्या: अगर मरीज को किसी भी प्रकार की किडनी से जुड़ी हुई समस्या है तो gelusil tablet का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि gelusil में मैग्नेशियम और एल्यूमिनम होता है, जो किडनी से जुड़े किसी भी समस्या के लिए घातक हो सकते है, इसलिए डॉक्टर को अपनी सम्पूर्ण समस्या बता कर ही दवा का सेवन करे
स्तनपान या गर्भधारण: महिला अगर Pregnancy में है या बच्चे को स्तनपान करवा रही है तो उन महिलाओं को gelusil tablet का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे और मां पर दवा का दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है, इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले
कब्ज समस्या: आप को अगर कब्ज की समस्या रहता है, यानी मल त्याग करने में दिक्कत होती है। या तीन दिन तक मल त्याग नही करते है, तो Gelusil का सेवन करने से पहले डॉक्टर का सलाह जरूर लेना चाहिए।
दिल की समस्या: अगर आप को दिल से भी जुड़ी कोई भी समस्या है। जैसे heart attack, heart failure हैं तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन कर।
ये भी पढ़े: Crosin tablet की पूरी जानकारी
Gelusil का सेवन ( डोज )
Gelusil tablet का सेवन सुबह शाम भोजन करने के बाद किया जाता है, आप इसे डॉक्टर के सलाह पर ले सकते है, अगर gelusil tablet का सेवन कर रहे है, तो इसे निगलने से पहले अच्छे से चबाए या दात से कुच दे। उसके बाद इसे पानी के साथ निगल जाए ।
Gelusil लेने के साइड इफेक्ट
Gelusil का सेवन करने के बाद बहुत ही कम लोग को इसका साइड इफेक्ट देखने को मिलता है, इसलिए इसके सामान्य साइड इफेक्ट है
कब्ज
दस्त
इसके अलावा भी दवा का सेवन करने के बाद किसी भी प्रकार का मासिक या शारीरिक समस्या लग रहा है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर ले ।
पढ़े