Digene syrup uses in hindi, Digene Syrup का इस्तेमाल पूरी जानकारी

Sudhir Paswan
0

Digene kya hai

Digene syrup uses in hindi - Digene पेट की समस्या को दूर करने में सहायता करता है जो आपको दो रूप में मिल जाते है, पहला syrup और दूसरा Tablet के रूप में, Digene syrup तीन फ्लैवर में आता है, Mint Flavour, Orange Flavour, Mixed Fruit Flavour जो आप को अपने पास मेडिकल स्टोर पर मिल सकता हैं ।

Digene syrup uses in hindi




Digene क्या काम करता है - Digene syrup uses in hindi

इस Syrup का उपयोग हम, पेट जलन, छाती में जलन, गैस, कब्ज, मुंह में खटापन का लगना, पेट में अल्सर, गैस का दर्द , Pregnancy में गैस, भोजन का नही पचना, पेट में भारीपन, उल्टी जैसा मन होना, पेट में दर्द या ऐंठन इन सभी समस्या में उपयोग किया जाता है

Digene का उपयोग कौन कर सकता है ( Digene syrup uses in hindi )

• अगर आप heart के मरीज है, तो आप इस मेडिसिन का उपयोग कर सकते है, क्योंकि इसका हर्ट पर कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिलता है ।

• अगर आप को लिवर से संबंधित कोई भी समस्या है, तो भी इस दवा का उपयोग कर सकते है क्योंकि digene  syrup का दुष्प्रभाव लिवर पर न के बराबर देखने को मिलता है ।

• इस syrup का उपयोग शुगर के मरीज भी कर सकते है, क्योंकि digene Syrup में शुगर नही होता है।
   
• Digene Syrup का उपयोग बच्चो से लेकर बूढ़े तक कर सकते है।

Digene का उपयोग कौन नही कर सकता है - Digene syrup uses in hindi

• Digene का उपयोग उन महिलाओं को नही करना चाहिए, जो अपने बच्चो को स्तनपान करवाती है, क्योंकि इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल सकता है ।

• Digene syrup का उपयोग pregnant महिला को नही करना चाहिए, क्योंकि pregnant महिला पर अक्सर इसका दुष्प्रभाव देखने को मिल जाता है इसलिए Pregnant महिला Digene का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर का सलाह जरूर लें ।

• अगर आप को किडनी और गुर्दे से कोई भी समस्या है, तो आप digene का उपयोग नहीं कर सकते है क्योंकि इसका भी दुष्प्रभाव आप को देखने को मिलता है ।

• Digene syrup से अगर किसी को किसी भी प्रकार का उपयोग करने से Allergy होता है, तो वह डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस Syrup का उपयोग करें।

Digene का डोज- Digene syrup uses in hindi

Digene के खुराक की बात करे, तो यह दवाई सभी रोगी और उनके रोग और उनके उम्र के हिसाब से दिया जाता है, इसलिए digene syrup का खुराक हर इंसान के लिए अलग हो जाता है। इसलिए अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपयोग करना चाहिए ।

आमतौर पर digene syrup दो चम्मच या 10 ml सुबह शाम भोजन करने के बाद लिया जाता है, लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो डॉक्टर इसे तीन टाईम लेने की भी सलाह देते है ।

वयस्क लोगों को दो चम्मच या 10 ml खाना खाने के बाद या फिर सोने से पहले दिया जा सकता है, लेकिन छोटे बच्चो को डॉक्टर के सलाह पर ही देना चाहिए

Digene syrup के साइड इफेक्ट्स 

किसी भी दवा का अगर हम लम्बे समय तक उपयोग करते है, तो उसके कुछ साइड इफेक्ट्स देखने को मिल जाता है, ठीक उसी तरह Digene syrup के कुछ साइड इफेक्ट है
• सर दर्द 
• पेट दर्द
• चक्कर आना 
• पानी जैसा मल 

इसे भी पढ़ें Disprin Tablet का इस्तेमाल 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)