Crosin Tablet ka Use, क्रोसिन टैबलेट किस काम आती है

Sudhir Paswan
0
इस लेख में हम Crosin Tablet के बारे में जानकारी हासिल करेंगे, जो बहुत ही कम शब्दो और कम समय में जानेंगे

Crocin kya hai

Crocin tablet एक बहुत ही लोकप्रिय टैबलेट है, जो सर्दी जुखाम जैसे समस्याओं को दूर करने का काम करता है, crocin tablet को 1951 में GSK LIMITED कम्पनी द्वारा बनाया गया था , 
Crosin Tablet use in hindi

Crocin का कम

Crocin tablet को कई तरह के रोगों में इसका उपयोग किया जाता है 

• बुखार में, 
• सर्दी जुखाम में
• बंद नाक में 
• गर्दन में दर्द 
• शरीर में दर्द 
• गढ़िया का दर्द,
• कंधे में दर्द,
• बहती हुई नाक में 
• गले की खरास में
• दात का दर्द 
• मासिक धर्म का दर्द

Crocin किसे नहीं लेना चाहिए 

• अगर आप के किडनी में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत है तो आप Crocin Tablet का उपयोग नहीं कर सकते क्योंकि इससे आपको दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है इसलिए उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए

• मरीज अगर दिल की किसी भी बीमारी से पीड़ित है, तो डॉक्टर से अपनी परेशानी के बारे में सलाह लेकर ही दवाई का सेवन करना चाहिए

• Crosin tablet का सेवन करने से पहले और करने के बाद भी शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे क्योंकि इससे पेट से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है,

•  Crosin का उपयोग खाली पेट नही करना चाहिए, पेट में दर्द या चक्कर आ सकता है

•  मरीज का अगर किसी भी प्रकार का लंबे समय से दवाई चल रहा हैं, क्रोसिन का सेवन नहीं करना चाहिए

• अगर आप को लिवर में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत है, डॉक्टर को जरूर बताएं या फिर Crosin Tablet का सेवन करने के 2 घंटे बाद ही लिवर की दवा का सेवन करे ।

Crocin किसे लेना चाहिए 

Crosin Tablet लगभग सभी लोगो को लेना चाहिए, लेकिन जिन लोगो को किसी प्रकार की कोई बीमारी है, या जो महिलाएं गर्भवती या स्तनपान करवाती है, उन सभी को डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपयोग करना चाहिए

Crocin का डोज

किसी भी दवा का सेवन हमे डॉक्टर से सलाह लेकर ही करना चाहिए, लेकिन हम अगर कॉमन उपयोग के बारे में बात करे तो, दिन दो टाइम ले सकते है, सुबह शाम भोजन करने के बाद , इस दवा को हम अगर बुखार के लिए ले रहे हो ज्यादा से ज्यादा 3 दिन तक ले , और दर्द के लिए 10 दिन तक 

Crocin Tablet सेवन करने के बाद 30 से 45 में असर दिखना शुरू हो जाता है, लेकिन असर नहीं दिखता है तो भी आप दूसरी दवा का उपयोग 4 से 6 घंटे बाद करेंगे

Crocin के नुकसान side effects

किसी भी दवा का साइड इफेक्ट या नुकसान तभी देखने को मिलता है, जब उसे लंबे समय से सेवन किया जाए या गलत तरीके से सेवन किया जाए 

पेट में दर्द होना,

चक्कर आना,

उल्टी,

शरीर में अकड़न 
किडनी की समस्या 

इन सभी के अलावा भी आप दवा का सेवन करने के बाद मानसिक या शारीरिक रूप से किसी तरह का परेशानी का अनुभव कर रहे है, तो आप को तुरन्त डॉक्टर या चिकित्सालय जाना चाहिए 

Crocin ka composition 

Crosin टैबलेट में 650mg Paracetamol, और 50mg Caffeine होता है, इसलिए बहुत ज्यादा मात्रा में Paracetamol लेने से लिवर की गंभीर समस्या हो सकता है ।



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)