बेसन हल्दी फेस पैक के फ़ायदे besan haldi face pack
स्किन की गंदकी दूर करे
गर्मियों में फेस पर पसीने की वजह से गंदकी हो जाना काफी सामान्य है लेकिन बेसन और हल्दी का फेस पैक स्किन के अंदर से गंदकी को साफ करता है, इसलिए गर्मियों में इस पैक का इस्तेमाल जरूरी करना चाहिए, और चहरे को ठंडक भी मिलता है
चेहरे की चमक बढ़ाए
चहरे का निखार उम्र के साथ कम होने लगता है, लेकिन आज के समय में 20 की उम्र में लोग 25 के लग रहे है, ऐसे में अगर आप को चहरे पर चमक लाना है तो आप बेसन और हल्दी का फेस पैक लगा सकते है इससे स्किन पर ग्लोइंग और निखर आता है,
ड्राई स्किन से छुटकारा
अगर आप की स्किन भी dry है तो आप बेसन और हल्दी का फेस पैक लगा सकते है, इससे आपको ड्राई स्किन से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि बेसन में मॉइश्चराइजिंग के गुण होते है, जो स्किन को ड्राई होने से रोकते है
इसे भी पढ़े
झुरिया दूर होती है
अगर आप के चहरे पर उम्र से पहले झुरिया दिख रही है तो आप बेसन हल्दी का फेस पैक लगाएं, क्योंकि ये झूरियो को कम करने में सक्षम है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है
पिंपल को खत्म करे
स्किन पर पिंपल होना काफी आम समस्या है लेकिन ये सामान्य समस्या ही हमारी खूबसूरती को प्रभावित करने के लिए काफी है, अगर आप के चहरे पर पिंपल ज्यादा होते है तो बेसन और हल्दी के पेस्ट को सफ्ताह में तीन बार लगाए, जिससे पिंपल से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा
चेहरे से बाल हटाए
अगर लड़किया बेसन और हल्दी का पेस्ट रेगुलर लगती है, तो उनके चहरे से अनचाहे बाल हटना शुरू हो जाएगा और उनकी ग्रोथ भी धीमी हो जायेगी
डेड स्किन रिमूव
बेसन हल्दी का पेस्ट लगाने से चहरे से डेड सेल्स रिमूव होते है और नए सेल्स आते है, जिससे स्किन चमकदार होती है
बेसन और हल्दी का पैक कैसे बनाए ( Besan haldi face pack )
बेसन और हल्दी का पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप को एक साफ कटोरे में बेसन लेना है, उसके बाद उसमे थोड़ा सा हल्दी डाल दे, उसके बाद बेसन और हल्दी में गुलाब जल डाल दे, फिर उन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर दे,
अब इसे अच्छी तरह से चहरे के ऊपर लगाए, 15 से 20 मिनट के बाद सादे पानी से चहरे को साफ करे, ध्यान रहे पेस्ट आंख के अंदर न जाए
इसे भी पढ़े। गुलाब जल आखों में लगाने के फ़ायदे
सावधानी
अगर आप को इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का एलर्जी महसूस होता है, तो लगाना बंद करदे, और डॉक्टर से सलाह जरूर ले