आप का Pharmline.site पर दिल और फेफड़ा खोलकर स्वागत है
Disprin kya hai
Disprin बहुत ही नॉर्मल दवा है जो अनेक प्रकार के दर्द में राहत देती है, जो 1948 में Bayer Pharmaceuticals Ltd द्वारा बनाया गया था.
Disprin किस रोग में काम आता है
Disprin Tablet मुख्य रूप से दर्दनाशक दवा के रूप में काम करता है इसलिए सिरदर्द और बुखार में मुख्य रूप से इसे काम में लिया जाता है लेकिन ये बुखार और सिरदर्द के अलावा भी कई अन्य इलाजो में काम आता है जैसे
• जोड़ों में दर्द
• माशपेसियो का दर्द
• कमर दर्द
• मोच का दर्द
• दात में दर्द
• मासिक धर्म का दर्द
• डिस्मीनोरिया
• आर्थराइटिस
• Heart अटैक में क्योंकि Disprin हमारे शरीर के खून को पतला करता है जिससे इसे हार्ट अटैक में भी सेवन किया जाता है
Disprin Tablet किसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ( सावधानी )
• जो महिलाएं गर्भवती है या स्तनपान करवाती है उन महिलाओं को इस दवा से परहेज करना चाहिए, खास कर गर्भवती महिलाओं को, क्योंकि इससे बच्चे पर गलत असर पड़ सकता है
• जिन महिलाओं और पुरषों का खून पतला है उन लोगो को Disprin Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए
• दो साल से कम उम्र के बच्चो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए
• अगर किसी ने दवा खाने से पहले अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रखा है उन लोगो को Disprin Tablet का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है, या दवाई का असर कम हो सकता है
• 16 साल से कम उम्र के लोगो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।
• किसी भी दूसरे इलाज के दवाई का सेवन कर रहे है, तो disprin का सेवन करने से डॉक्टर से सलाह जरूर ले,
Disprin Tablet किस तरीके से सेवन करे
Disprin टैबलेट का सेवन भोजन करने के बाद करना चाहिए, क्योंकि इससे पेट को प्रोटेक्शन मिलता है जिससे गैस बनने की संभावना कम हो जाती है, और पानी के साथ इस टैबलेट को खा सकते है, एक टैबलेट खाने के बाद दूसरी टैबलेट को 4 से 6 घंटे के बीच में ले सकते हैं ।
डिस्प्रिन का सेवन किसे करना चाहिए
Disprin का सेवन अक्सर adult या teenagers को सेवन करने का सलाह दिया है, इसलिए 16 साल से बड़े उम्र के लोगो को देना सुरक्षित है, लेकिन हर किसी के लिए मेडिकल कंडीशन अलग हो सकता है, इसलिए डॉक्टर से सलाह जरूर ले
Disprin Tablet का असर कितने कितने समय में शुरू हो जाता है ।
Disprin Tablet का सेवन करने के बाद 10 से 15 मिनट बाद इसका असर शुरू हो जाता है, अगर आप को असर दिखना शुरू नही होता है, तो भी दूसरे टैबलेट का सेवन 4 घंटे बाद ही करे ।
ये भी पढ़े Gelusil Tablet का इस्तेमाल
Disprin Tablet के Side effects
• किसी भी दवाई का अधिक लंबे समय से या गलत तरीके से सेवन करते है, तो उसके side effects देखने को मिल जाते है।
• खून बहना: ऐसे समय में आप को अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेना चाहिए, क्योंकि ये थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता है।
• पतला खून: अगर हम डिस्प्रिन का सेवन बहुत अधिक समय से करते है तो इसका सबसे बड़ा साइड हमे यह होता है की हमारे खून को पतला कर देता है, जिसके कारण हमे छोटा सा भी चोट लगता है, तो खून आसानी से नहीं रुकता है।
• पेट में जलन: खाली पेट भोजन करने से भी जलन हो जाता है ।